Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली में अवैध तरीके से हो रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश

image

Sep 5, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली जिले के पथरिया नगर पंचायत में कलेक्टर पट्टे की जमीन पर अवैध तरीके से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कराये जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायतकर्ताओं ने निर्माण कार्य में रोक लगाने की मांग की भी है। मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से की गई शिकायत में कहा गया है कि पथरिया में कलेक्टर पट्टे की जमीन का फर्जी रजिस्ट्री किया गया है। यह जमीन सा मिल के लिए आबंटित किया गया था जो कि 1986 से बंद हो गया है, जिसे पुनः घास जमीन के मद में दर्ज हो जाना था परन्तु   2012 में कूटरचना करके फर्जी पेपर तैयार कर रजिस्ट्री करा दिया गया।

जमीन को भू माफिया के हवाले किया
शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त भूमि का खसरा नम्बर 633 है, जो कि बस स्टैंड पथरिया में मुख्य मार्ग पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित है। वहीं भूमि को नगर पंचायत पथरिया को सुपुर्द किया जाना था लेकिन भू माफिया के हवाले कर दिया गया है।

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश
मामले से संबंधित कथित फर्जी रजिस्ट्री के खिलाफ तहसील पथरिया व अनुविभागीय कार्यालय में प्रकरण लम्बित है। अब मामला ठंडा पड़ता देख  अधिकारियों से मिलीभगत कर उस भूमि पर शॉपिंग कॉम्लेक्स का निर्माण बड़ी तेजी से कराया जा रहा है। बहरहाल कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस पूरे मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है।