Loading...
अभी-अभी:

वामपंथी नेता के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, संविधान विरोधी किताब बेचने का आरोप

image

Sep 5, 2019

विनोद शर्मा : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक वामपंथी नेता के खिलाफ ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वामपंथी नेता पर अनुच्छेद 370 हटाने को संविधान विरोधी कार्रवाई बताने वाली एक किताब बेचने का आरोप है। 

दरअसल पड़ाव थाना पुलिस से कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि शहर के फूलबाग इलाके में एक किताब ‘धारा-370 सेतु या सुरंग’ बेची जा रही है। इसे भोपाल के लोकजतन प्रकाशन ने प्रकाशित किया है और इसे सीटू से जुड़े नेता शेख अब्दुल गनी बेच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पुस्तक का विक्रय बंद कराया था। साथ ही वहां से शेख गनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन अब उसके 153 के तहक मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं आईडी ग्वालियर रेंज के मुताबिक पुस्तक में कुछ बातें आपत्तिजनक हैं, इसमें कहा गया है कि अनुच्छेद 370 हटाने पर संविधान छिन्न-भिन्न हो गया है। इस किताब को सीपीआई (एम) के महासचिव जसविंदर सिंह ने लिखा है।