Loading...
अभी-अभी:

बैंकों में नकदी की कमी होने से उपभोक्ता परेशान, नई सरकार आने के बाद भी समस्या जस की तस

image

Jan 23, 2019

आर के दुबे - भानूप्रतापपुर क्षेत्र के बैंकों में नकदी की कमी होने से उपभोक्ता काफी परेशान है भानुप्रतापपुर स्टेट बैंक जोकि क्षेत्र का मुख्य बैंक है यहां पर नगदी नागपुर से हेलीकॉप्टर के द्वारा लाई जाती इस कारण क्षेत्र में हमेशा नकदी की कमी बनी रहती है इस बैंक के माध्यम से ही अन्य छोटी शाखाओं को नगदी का वितरण किया जाता है जिससे उपभोक्ता लेनदेन करते हैं पिछले 1 महीने से क्षेत्र की बैंकों में नगदी नहीं होने से छोटे-मोटे बैंकों के उपभोक्ताओं के सामने काफी संकट उत्पन्न हो गया है।

नई सरकार आने के बाद भी समस्या जस की तस

इस संबंध में पूर्व में भी समाचार प्रकाशित प्रसारित किया गया था और भाजपा  की इस क्षेत्र में हार का यह भी एक प्रमुख वजह रही क्योंकि कई सालों से क्षेत्र के किसान और छोटे उपभोक्ता नकदी की समस्या से जूझते रहते हैं नई सरकार आने के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है देखना यह होगा कि यह सरकार भविष्य में इस समस्या का निपटारा कैसे करती है।