Loading...
अभी-अभी:

भले चाहे सरकार बदल गई हो लेकिन नहीं बदल रहा जिला प्रशासन का रवैया, आज भी रेत उत्खनन जारी

image

Jan 23, 2019

मधुर राय - जी हां हम बात कर रहे है जिले के आखरी छोर पर नर्मदा क्षेत्र की जहा बरसात से पहले  तक कोटपार महंत में शिवा कारपोरेशन ओर एक अन्य कम्पनी की रेत खदान चालू थी लेकिन शिवराज सिह ने नर्मदा यात्रा के दौरान सभी रेत खदानों से रेत निकालने पर रोक लगा दी और ग्राम पंचायतों के अधीन कर दिया जिसमें शिवा कारपोरेशन ओर एक अन्य कम्पनी ने खदाने जून 2018 को  सरेंडर कर दी लेकिन 5 माह बीते नही ओर शुरू हो गयी अवैध खदान।

शिवा कॉरपोरेशन का उत्खनन जारी

ग्राम पंचायत कोटपार महंत को आवंटित हुई खदान बावजूद इसके शिवा कॉरपोरेशन का उत्खनन आज भी जारी है जब हमने जिला खनिज अधिकारी से बात की तो गोलमोल जबाब दिया   सवाल यह उठता है जब सरेंडर हो गयी खदान तो चालू कैसे है कहा जाता शिवा कारपोरेशन के तार तत्कालीन सरकार में गहरे तक थे लेकिन जब सरकार बदल गयी तो यह रेत खदान किसकी शह पर चल रही हैI

स्टॉक की रायल्टी पर चल रहा गोरखधंधा

स्वराज एक्सप्रेस ने बरेली एलडीएम से इस मामले में बात की तो जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया लेकिन कार्यवाही कब तक होगी यह देखना होगा रेत उत्खनन् की जो नीति है उसके आधार पर नर्मदा नदी पर बने पुल से 200 मीटर तक रेत नही खोदी जाएगी लेकिन शिवा कारपोरेशन नर्मदा पुल से कुछ कदम की दूरी तक रेत खोद रहे है दिन में तो लेवर से रेत भरवाई जा रही लेकिन रात में पोकलेन मशीन चालू हो जाती है वाकायदा स्टॉक की रायल्टी पर चल रहा यह गोरखधंधा।