Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर दावेदारों ने किया जमकर प्रदर्शन

image

Nov 3, 2018

हकीम नासिर : महासमुंद में आज दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर दावेदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस, जेसीसीजे और दोनों ही पार्टियों के साहू समाज के बागी प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बाजे-गाजे और भीड़ दिखाकर अपना शक्तिप्रदर्शन करने में आज कोई भी दावेदार पीछे नहीं हटा। 

कांग्रेस ने जिले के चारों विधानसभा के प्रत्याशियों का रैली निकालकर एक साथ नामांकन दाखिल किया तो जेसीसीजे के महासमुंद से प्रत्याशी त्रिभुवन महिलांग भी इस जोर आजमाइश में पीछे नहीं रहे और हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। वहीं कांग्रेस और जोगी की पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर साहू समाज के नाराज नेता मनोजकांत साहू, गोविंद साहू और रमेश साहू भी अपने समाज की ओर से पूरा दमखम दिखाते हुए आज पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

साहू समाज के इस बगावत से अब महासमुंद विधानसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। महासमुंद में अब भाजपा कांग्रेस के अलावा जेसीसीजे और निर्दलीय विधायक सहित साहू समाज के निर्दलीय प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी और कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। कांग्रेस और जेसीसीजे में बगावत के सुर अपनाने वाले नेता इस जहां पार्टी की उपेछा बता रहे हैं वहीं बगावती तेवर को देखते हुए दोनों ही पार्टी के नेता इसे घर की बात बताते हुए बागियों को मना लेने और सत्ता परिवर्तन को ही लक्ष्य मानकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।