Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों ने पीड़ित ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोग की सामग्री

image

Jul 15, 2018

गोण्डाहुर पंचायत के 3 गांव जहाँ पिछले रविवार शाम 4 बजे तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के चपेट में कई घर टूट गए थे जानकारी के अनुसार पखांजूर एसडीएम ने गोण्डाहुर क्षेत्र के पीड़ितों का हुए नुकसान का जायजा लिया तथा क्षेत्र के विधायक भोजराज नाग एवं सांसद बिक्रम सिंह उसेंडी ने भी पीड़ितों के घर घर जा कर उनके दुखड़े सुने और मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिलाने की आस्वासन दिया। 

पंचायत समिति द्वारा पीड़ितों को एक एक तालपत्री तथा 10 किलो चावल दिया गया है। इस बीच कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस के नेता पीड़ितों के हाल-चाल जानने दूसरी बार गांव में गए और पूछा कि दैनिक आवश्यक सामग्री शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध किए गए हैं या नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि थोड़ा बहुत सामान दिया कुछ और होता तो अच्छा रहेगा। परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों को आवश्यक सामग्रियां दिलाने के लिए पखांजूर के व्यापारियों से सहयोग राशि जुटाने दुकान दुकान में जाकर पैसा एकत्रित किए। सहयोग देने में पाखंजुर के दुकानदारों ने भी बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। दो दिनों से बारिश में भींग कर कांग्रेसियों ने रुपए एकत्रित कर ग्रामीणों के लिए दैनिक सामग्री खरीदी कर गांव में जाकर पीड़ितों को खाने पीने की सामग्री बाँटी गई।