Loading...
अभी-अभी:

अभनपुर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

image

Jul 15, 2018

अभनपुर के गोबरा नवापारा में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकली गई, इस अवसर पर नगर के प्राचीन मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर एवं साईं मंदिर छाटा रोड से एक साथ 3- 3 स्थानों से रथ यात्रा निकाली गई जिसमे एक तरह से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की आकर्षक  सुसज्जित प्रतिमाओं को रथ में विराजमान किया गया था।

साथ ही भक्तों को गजा मूंग व चना का प्रसाद वितरित किया गया, आस-पास के गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण जन रथ यात्रा में शामिल हुए। नगर के श्रद्धालुजन एवं आस-पास के गांव से पहुंचे ग्रामीण श्रद्धालुजन इस अवसर पर उमंग व उत्साह के साथ नजर आए। वहीं उनके चेहरे पर खुशियां नजर आई। उमंग और उत्साह के साथ रथ यात्रा को खींचते नजर आए।

जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पूजा-अर्चना की गई वहीं कई स्थानों में चौक-चौराहों में शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर नगर पालिका का अग्निशमन विभाग पूरा मुस्तैद नजर आया, वहीं बारिश ना होने की वजह से कृत्रिम वर्षा श्रद्धालुओं पर की गई व श्रद्धालुजन पानी में भीगते-झूमते हुए नजर आए। भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा पुरी का जगन्नाथ धाम नजर आ रहा था भगवान जगन्नाथ के इन तीनों  अलग अलग रथों में श्रद्धालुजन सवार थे।