Mar 7, 2020
रायपुरः चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना में शनिवार को हुए दीक्षांत समारोह में 197 नव आरक्षक पासआउट हुए। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 20वें दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने परेड की सलामी ली। ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संख्या 25 हजार पहुंच गई
प्रशिक्षण के पश्चात पासआउट हुए नव आरक्षकों को बधाई देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रशिक्षित होकर जा रहे सशस्त्र बल के जवान अपने काम से छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रोशन करेंगे। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संख्या 25 हजार पहुंच गई है। असली प्रशिक्षण अब शुरु होगा। समारोह में मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने परेड की सलामी ली। शपथग्रहण के पश्चात परेड का मार्चपास्ट और पुरस्कार वितरण हुआ। समारोह में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी भी मौजूद थे।