Loading...
अभी-अभी:

सभी जन सभाओं को स्थगित करने के प्रदेश सरकार ने दिए निर्देश

image

Mar 7, 2020

रायपुरः कोरोना वायरस के फैले संक्रमण से निपटने केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जारी एडवायजरी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ शासन ने भी सभी से सर्तकता और सावधानी बरतने की अपील की है। प्रदेश सरकार ने खत लिखकर जन सभाओं को स्थगित करने के निर्देश के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस संबंध में निहारिका बारिक सिंह, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव छत्तीसगढ़ शासन और समस्त कलेक्टर को पत्र भेजकर एहतियात बरतने कहा है।

मरीज जरुर सामने आए हैं लेकिन स्थिति कंट्रोल में

उल्लेखनीय है कि विदेशों में फैले कोरोना वायरस के आतंक का असर भारत में दिखने लगा है। पॉजिटिव मरीज जरुर सामने आए हैं लेकिन स्थिति कंट्रोल में है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी जारी कर भीड़-भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की है। हालांकि कोरोना की चपेट से अभी छत्तीसगढ़ अछूता है। कुछ लोगों में लक्षण जरूर सामने आए, लेकिन कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।