Loading...
अभी-अभी:

आरंगः मनरेगा और ग्रामीणों के शौचालय योजना में लाखों के भ्रष्टाचार का खुलासा

image

Oct 30, 2019

टुकेश्वर लोधी - आरंग विकासखंड के ग्राम मोखला में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों के अलावा मनरेगा और ग्रामीणों के शौचालय योजना में लाखों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और पंचायत विभाग से सूचना के अधिकार के माध्यम से दस्तावेज प्राप्त करके कार्यों में भारी वित्तीय अनियमिता और गड़बड़ियों पता लगाकर रायपुर कलेक्टर से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद संचालनालय पंचायत ने गांव में हुए कार्यों के जांच के लिए 4 सदस्यीय जांच दल भेजा था। 5 दिनों के जांच के बाद जांच दल ने विशेष ग्रामसभा आयोजित करके पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का सोशल आडिट किया, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई योजनाओं में सरपंच, उपसरपंच, तात्कालीन सचिव, पंच सहित अन्य पदाधिकरियों ने मनरेगा कार्यों में फर्जी मस्टररोल, ओडीएफ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और तालाब निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया है।

घोटाले के कारण सही हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा

इस दौरान लोगों ने कहा कि भ्रष्ट प्रतिनिधियों के किए घोटाले के कारण सही हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ वसूली और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सोशल आडिट के दौरान जांच अधिकारी योगेश्वर निर्मलकर ने बताया कि जांच में लाखों की गड़बड़ियां मिली है। उन्होंने बताया कि मनरेगा में फर्जी नामों से राशि आहरण,ओडिएफ में हितग्राहियों भुगतान नहीं होना बल्कि राशि का फर्जी नामों से आहरण, इसके आलावा आंगनबाड़ी और बंधवा तालाब निर्माण के सामग्री बिल में ही 8 लाख रूपए से ज्यादा की गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा और भी गड़बड़ी है, जिसमें आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। पूरी जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।