Loading...
अभी-अभी:

11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में होगी मतगणना, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रेस कांफ्रेन्स

image

Dec 8, 2018

हेमंत शर्मा : 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार है। दरअसल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेन्स करते हुए मतगणना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को मतगणना सुबह 8.00 से 9 बजे तक होगी, 90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु 5184 गणनाकर्मी और 1500 माईक्रोऑबजर्वर नियुक्त किये गये हैं, प्रत्येक हॉल में मतगणना हेतु 07-07 के कुल 14 टेबल प्लस रिटर्निंग ऑफिसर मेज सहित डाक मतपत्रो की गणना की मेज होगी। मतगणना के लिए हम पूरी तरह तैयार। राजनीतिक दलों की भी बैठक आज हमने ली है उनके सुझावों को हमने सुना है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान अधिकारियों पर एक्शन हुआ। निलंबित कर्मचारी की संख्या 114, सेवा समाप्ति 05, वेतनवृद्धि रोके गये कर्मचारियो की संख्या 24, और कारण बताओ नोटिस 63 कर्मचारियों को जारी किया गया, सभी 206 कर्मचारियो पर कार्रवाई हुई है। वहीं ईवीएम के सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में पूरी तरह से पर्याप्त सुरक्षा है। कही कोई गड़बड़ी नही है जहाँ पर भी कोई घटना सामने आ रही है उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि  88,141 डाक मत पत्र जारी किये गए है, कुल आवेदन 1,7 हजार 312 आये है। 57 हजार के आसपास जमा हुए है। हाल ही में स्ट्रांग रूम के पास लैपटॉप ले जाने कर मामले को लेकर उन्होंने कहा कि लैपटॉप नही ले जाना चाहिए वो गलत है फिर भी एवीएम लैपटॉप से हैक नही होंगे ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित।