Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर की बैठक

image

Dec 8, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अशोक वर्मा ने शुक्रवार को एक बैठक ली। इस बैठक में सभी पार्टी प्रत्याशियों निर्दलीय उम्मीदवारों अभिकर्ताओ और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में कलेक्टर ने अभी कर्ताओं को मतगणना के नियमों की जानकारी दी और 11 दिसंबर को स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को मतगणना स्थल तक लाने के बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम को सुबह 7:30 बजे खोला जाएगा। उसके बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतगणना स्थल तक लाया जाएगा। जहां माइक्रो ऑब्जर्वर अभिकर्ता सहित तीन लोग हर टेबल पर मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के कुछ लोगों ने हर टेबल की मतगणना का डिटेल राउंड बार लेने के लिए आग्रह किया जैसे निर्वाचन अधिकारी ने मान लिया। यह भी बताया गया कि डाक मतपत्र की संख्या ज्यादा होने पर कुछ डाक मत पत्रों की गणना को अंतिम राउंड से पहले काउंटिंग में लिया जा सकेगा। 

कलेक्टर ने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी चीज को लाने ले जाने की मनाही है। मोबाइल भी वहां प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ता एवं प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधी कुछ जानकारियां भी दी है।