Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः भू-माफियाओं पर नकेल, जमीन के नामांतरण पर लगी रोक

image

May 13, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले में कृषि भूमि को ओने-पौने दाम में खरीद कर अवैध प्लाटिंग का खेल एक दशक से चला आ रहा है। एक ही प्लाटिंग में करोड़ों का वारा न्यारा करने में माहिर शातिर भू-माफिया नियम कायदों की परवाह किए बगैर, पूरे जिले में बेखौफ अपने खेल को अंजाम देते आ रहे थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले धमतरी की कमान संभालने वाले कलेक्टर रजत बंसल को भी इस कारनामे की जानकारी प्राप्त हुई।

अवैध प्लाटिंग चिन्हाकित कर भू-स्वामियों को नोटिस दिया जा रहा

कलेक्टर रजत बंसल ने भू-माफियाओं पर नकेल कसते हुये गैर कानूनी प्लाटिंग कर रहे कई भूमियों पर सरकारी आदेश चस्पा कर इन जमीनों के नामांतरण पर रोक लगा दिया है। जिससे भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। भू-स्वामियों को नोटिस तामील कर चिन्हाकित जमीन को पहले की स्थिति में लाने की नोटिस भी भू-स्वामियों को दी गई है। वहीं कई अन्य जमीनों पर अवैध प्लाटिंग की जानकारी भी निकाली जा रही है। जिसके लिए एक विशेष टीम कलेक्टर द्वारा बनाई गई है। जिसके माध्यम से अवैध प्लाटिंग चिन्हाकित कर भू-स्वामियों को नोटिस दिया जा रहा। कलेक्टर रजत बंसल का साफ़ तौर से कहना है कि आदर्श आचार संहिता के बाद सभी प्लाटिंग पर शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।