Loading...
अभी-अभी:

नकली जेवरात को असली बताकर ठगी करने वाले दो ठगों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

image

Oct 18, 2018

हाकिम नासिर - दरअसल प्रार्थिया कांती राजपूत पति लाल सिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष ग्राम दुर्गा चौक छिलपावन ने दिनांक 14.10.18 को थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 08.10.18 को प्रार्थिया के घर दो व्यक्ति अनाथालय के लिए चंदा मांगने आये जिसपर प्रार्थिया के 10 रूपये देने पर आरोपियों नें रशीद दी और बातो बातो में आरोपियों नें प्रार्थिया को दो सिक्के दिखाये और कहा कि बच्चों के लिए चुल्हा खोदते वक्त उन्हे एक लोटे में पुराने सिक्के और अन्य सोने के आभूषण मिले है। जिसें दूसरे दिन दिखाने की बात कहकर दिनांक 09.10.18 को सुबह आरोपिगण सोने से बना एक माला लेकर प्रार्थिया के घर पहुंचे जिसमें से एक दाना जो आरोपियों के जानकारी के अनुसार असली सोने का था उसे तोडकर प्रार्थिया को चेक करवाने के लिए दिया गया।

ठगों की पतासाजी में जुटी पुलिस

दाना को चेक करवाने पर प्रर्थिया नें असली सोना होना पाया प्रार्थिया और आरोपियों के बीच 80,000 रूपयें में सौदा तय हुआ जो दिनांक 14.10.18 को प्रार्थिया नें कुल रकम 80,000 रूपयें दे दिया जिसपर आरोपियों नें प्रर्थिया को नकली सोने की माला को कपड़े के झोले में भरकर दिया और भगवान के पास रखनें कहा आरोपियों के घर से जाने के बाद प्रार्थिया और उसके परिजनों नें जब माला देखा तो जेवर नकली होना पाया गया मामले को पुलिस नें गंभीरता से लिया और ठगों के पतासाजी में जुट गई।

ठगों ने कबूल किया गुनाह

इसी दौरान क्राईम ब्राचं को सूचना मिली कि कोमाखान क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति घुम रहे है जिसपर क्राइ्र्रम ब्राचं की टीम नें पूछताछ किया तो एक व्यक्ति न अपना नाम प्रभू (गुजराती) भाठ पिता राजाराम भाठ उम्र 40 वर्ष ग्राम बोदला झांसी, दूसरे व्यक्ति नें अपना नाम विजय सोलंकी पिता धन्नालाल सोलंकी उम्र 20 वर्ष ग्राम कन्हान नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया दो व्यक्तिओ से तलाशी लेने पर उनके पास भारी मात्रा में नकली सोने की चैन, चांदी का सिक्का अन्य सामग्री मिला पूछताछ करने पर असली सोने की चैन दिखाकर नकली सोने का चैन देकर ठगी करना बताया साथ ही दिनांक 14.10.18 को पटेवा क्षेत्र में कांती राजपूत पिता लाल सिंह राजपूत को नकली सोना देकर ठगी करना स्वीकार किया।

धारा 420, 34 भदवी के तहत कार्रवाही

पूछताछ पर बताया कि ऑर्फन चैरेटी बोडिंग रशीद बुक लेकर देहात क्षेत्रों में सहयोग राशी के बहानें घर-घर जाकर सहयोग लेते थे और घर में अकेली महिला और बुजुर्गों को देखकर ठगी जाल बिछाया करते थे क्राईम ब्रांच की टीम नें आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 72,350, 34 नग नकली सोने का चैन, 06 नग ब्रिटीश कालिन चांदी के सिक्के, नकली सोने का तार बंडल 04, चिम्टी 02 नग, 01 नग कटर, 01 नग छोटा प्लास, दान रशीद बुक 07 नग, 01 नग एटीम कार्ड, 02 नग मोबाईल जप्त किया गया पकडे गए दोनों ठगों के विरूध पुलिस धारा 420, 34 भदवी के तहत कार्रवाही कर रही है।