Loading...
अभी-अभी:

आपात स्थिति में नागरिक 100 नंबर या 112 डायल कर ले सकते हैं सहायता

image

Mar 25, 2020

रायपुरः डीजीपी डीएम अवस्थी ने नागरिकों से अपील की है कि लॉक डाउन की अवधि में नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 100 नंबर या 112 डायल कर सहायता मांग सकते हैं। स्थानीय पुलिस की ओर से तत्काल आपकी सहायता की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर डायल कर सहायता ले सकते हैं। अवस्थी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि लॉक डाउन की स्थिति में पुलिस के साथ सहयोग करें।

इस संकट की घड़ी में आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है पुलिस बल

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस बल इस संकट की घड़ी में आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। आपका घर पर ही रहना आपकी सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस के लिए बड़ा सहयोग होगा। छत्तीसगढ़ पुलिस इस आपात स्थिति में आपके सहयोग के लिए तत्पर है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि लॉक डाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलें। नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के समय दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगायें और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर ही खड़ें हों।