Loading...
अभी-अभी:

नये वर्ष पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को सुरक्षित रहने की दी शुभकामनाएं

image

Mar 25, 2020

रायपुरः हिन्दू नववर्ष का आरंभ चैत्र नव रात्रि के प्रथम दिन यानी गुड़ी पड़वा पर होता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विक्रम संवत 2077 की आज शुरूआत हो रही है। नया वर्ष हम सबके लिए ज्यादा सुरक्षित और सुखमय हो, ईश्वर से प्रार्थना है। अपना और अपने आसपास सभी का खयाल रखिएगा।

गरीब परिवारों को एक बड़ी राहत

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गरीब परिवारों को एक बड़ी राहत देते हुए अप्रैल और मई का चावल नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य शासन के खाद्य विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के तहत राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को यह बड़ी राहत दी गई है। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल और मई  के चावल का वितरण एक मुश्त करने के निर्देश राज्य सरकार की ओर से पहले ही दिए गए है। इसी निर्णय के अनुक्रम में अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारकों को चावल का वितरण अब नि:शुल्क किया जाएगा।