Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः स्कूल की जमीन पर दबंगों का कब्जा, बच्चों के खेलकूद के लिए नहीं बची जमीन

image

Dec 29, 2019

रोहित कश्यप - स्कूल चल पढ़ें बर जिंदगी ल गढ़े बर, ये स्लोगन सिर्फ़ शैक्षिक गतिविधियों तक सीमित न होकर कई अर्थ लिए हुए है। जिसके अंतर्गत खेल की दिशा में बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी है। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार भी सरकारी स्कूल के बच्चों को खेल के लिए खेल मैदान व खेलने के लिए अवसर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। लेकिन मुंगेली जिले के तोतकापा गांव में ये सारे नियम कायदे दम तोड़ रही है, क्योंकि गांव के ही दबंगों ने प्राथमिक स्कूल परिसर के डेढ़ एकड़ में से एक एकड़ की जमीन को कब्जा कर लिया है। जिसके चलते यहां खेल मैदान के लिए भी जगह नहीं बची है।

शिक्षकों की शिकायत पर भी प्रशासन की बनी हुई है चुप्पी

दंबगों द्वारा स्कूल की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किये जाने से स्कूल के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही जमीन के अभाव में बच्चों का शारीरिक विकास भी जैसे थम सा गया है। स्थिति ये है कि बच्चे न सिर्फ यहाँ खेल की दुनिया से वंचित हो रहे हैं, बल्कि स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए भी जगह नहीं रह गया है। शिक्षकों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों से भी की है। इसके बावजूद स्कूल की ज़मीन को कब्जा मुक्त कराने की दिशा में किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली। स्थिति ये है कि यहाँ के बच्चों का खेल की दिशा में विकास अवरुद्ध हो गया है।