Loading...
अभी-अभी:

शराब दुकान पर दबिश, होंगे असामाजिक तत्व पुलिस की नजर में

image

Feb 27, 2019

मनोज कुमार यादव- अब शराब भट्टी में हथियार लेकर जाने वह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व पुलिस की नजर में होंगे। पुलिस की विशेष टीम तमाम शराब दुकानों में तैनात रहकर शराबियों की तलाशी ले रही है, ताकि शराब का सुरूर चढ़ने पर कोई वारदात न किया जा सके। पुलिस की इस कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों को सीधे भेजा जायेगा जेल

शराबियों का अड्डा यानी शराब दुकान में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं। नशे की हालत में लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। सिक्योर सिटी के तहत कोरबा पुलिस ने इस नई पहल को शुरू की है। जिसके तहत नशे की हालत में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का खाका तैयार किया जाएगा। पहले दिन मानिकपुर पुलिस की विशेष टीम ने मुड़ा पार स्थित शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान पहुंचने वाले तमाम शराबियों की तलाशी ली।

दरसअल शहर में होने वाले अपराध की वजह शराब ही है। आमतौर पर मारपीट लूट चोरी व अन्य वारदातों को नशे की हालत में अंजाम देते हैं। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए लोग पहले शराब का सेवन करते हैं और नशे में धुत होकर मौके का फायदा उठा लेते हैं। सीएसपी ने सिक्योरिटी के तहत यह कवायद प्रारंभ की है।