Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः घटिया निर्माण के कारण 47 लाख का बांध पहली बरसात में ही टूटा, फसल हुई चौपट

image

Oct 31, 2019

योगेश यादव - सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लाखों करोडों रुपया खर्च कर जगह-जगह बांध निर्माण कर रही है, लेकिन सरकार की यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में 47 लाख की लागत से बना डेम लापरवाही की भेंट चढ़ गया। उकई ग्राम पंचायत के भट्ठा नाला में बना मिटटी के बांध तीन महीने में ही बह गया। इस बांध का जल संसाधन विभाग ने मनरेगा के तहत निर्माण कराया था। घटिया निर्माण के कारण बांध पहली बरसात में ही टूटने लगा। इस बांध के टूटने से लगभग आधा दर्जन किसान प्रभावित हुए हैं। प्रभावित किसानों की माने तो उनका 5 से 6 एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। बांध की पूरी मिटटी उनके खेतों में पट गया है। खेत में फसल की जगह केवल मिटटी ही मिटटी है। किसान अब मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

जांच के बाद कार्यवाई करने का कलेक्टर ने दिया आश्वासन

वहीं इस मिटटी बांध के बह जाने के मामले में जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि मैं उस गाँव में जाऊंगा और प्रभावित किसानों से मिलकर उनको मुआवजा दिलाऊंगा और घटिया निर्माण की जाँच भी करवाऊंगा। वहीं इस निर्माण में जल संसाधन विभाग ने जमकर लापरवाही की है। मनरेगा के तहत निर्माण में जेसीबी और ट्रैक्टर का भी उपयोग किया गया है। वहीं इस मामले में कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने जांच कर कार्रवाई करने और किसानों की बर्बाद फसल का मुआयना कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्यवाही होगी और फसल का मुआयाना कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाय़ेगा।