Loading...
अभी-अभी:

हरदा : खाद्य बेचने वाली नामी कम्पनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

image

Oct 31, 2019

संदेश पारे : किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली नामी खाद्य कम्पनियों के खिलाफ हरदा के विभिन्न थानों में 6 लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7का प्रकरण दर्ज किया गया है।

54 स्थानों से खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
कृषि विभाग के द्वारा वर्ष 2018 के अंतिम तीन महीनों में 54 स्थानों से खाद के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतू भेजे गए थे।जिसमें 9 नमूने अमानक पाए गए थे। इस आधार पर कृषि विभाग के सहायक संचालक कपिल बेड़ा ने टिमरनी एवं सिविल लाइंस थाने में डीएपी उत्पाद आईपीएल कम्पनी के मैनेजर राजीव कपूर, कोरोमण्डल इंटरनेशनल कम्पनी के मैनेजर आनन्द कुमार एवं नर्मदा एग्रो सेंटर हरदा के सुनील गुर्जर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एवं धनलक्ष्मी बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद के एमडी मुकेश जटानिया, आरएम फॉस्फेट एंड केमिकल के मार्केटिंग मैनेजर मुकुंद धजेकर एवं एडवांस क्रॉप केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आशीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जांच के दौरान सेंपल अमानक पाए जाने के चलते कृषि विभाग के सहायक संचालक की शिकायत पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।