Loading...
अभी-अभी:

कीमती प्लांटेशन को नुकसान पहुंचा ऑक्सीजन जोन के अंदर ही अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे बैगा आदिवासी

image

Feb 25, 2020

कवर्धाः सरोदा बांध के पास वन विभाग ने करीब 30 लाख रुपए खर्च कर ऑक्सीजन जोन का निर्माण किया गया है। इसमें कई प्रकार के पेड़ पौधे लगाए गए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ घेरा भी किया गया है, लेकिन बाहर से आये बैगा आदिवासी यहां पेड़ों को काट कब्जा करने लग गए हैं। इन बैगाओं को किसी से कोई डर नहीं है। वन विभाग के अफसर भी कार्रवाई करने से बचते दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार इन्हें भगाने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन वे फिर वापस आ जाते हैं। पर्यटक स्थल व सागौन जैसे कीमती प्लांटेशन में पेड़ों को नुकसान पहुंचाकर ऑक्सीजन जोन के अंदर ही अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे है। इसके बाद भी वन विभाग के अफसर बड़े अधिकरियों के आदेश का इंतजार कर रहे है।

30 लाख रुपए का ऑक्सीजन जोन बचा पाने में जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह

वन विभाग पर्यटक स्थल सरोदा बांध व गार्डन को देखते हुए दो अलग-अलग किस्तों में करीब 30 लाख रुपये खर्च कर ऑक्सीजन जोन का निर्माण किया गया। लेकिन विभाग की देखरेख नहीं होने के कारण अंदर में ही अतिक्रमण कर कब्जा कर घर बनाने लगे हैं। यहां पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी अफसर ध्यान नही दे रहे हैं। 30 लाख रुपए के ऑक्सीजन जोन को बचा पाने में जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं इस मामले में जब वन विभाग के रेंजर अंकित पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरोदा बांध स्थित प्लांटेशन में कुछ बैगा आदिवासी कब्जा कर आवास बना लिए है। जिन्हें भगाया गया था, लेकिन वे फिर आ गए। इसकी जानकारी बड़े अधिकारी को दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आदेश का इंतजार है।