Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव देख कांप उठे लोग

image

Nov 6, 2025

 

बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव देख कांप उठे लोग

 राज कोमल बिसेन बालाघाट  : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से हुए इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

 हत्या से मचा हड़कंप

वार्ड नंबर 2 में रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारी रमेश हाके और उनकी पत्नी पुस्तकला हाके के शव खून से सने हुए घर में मिले। पुलिस के अनुसार, हत्या बीती रात की है। रमेश हाके सिंचाई विभाग की राजीव सागर परियोजना में चालक के पद से रिटायर हो चुके थे। जब सुबह वे रोज की तरह वॉक पर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए।

 जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

 इलाके में फैली दहशत

मृतक दंपति के दोनों बच्चे नागपुर में नौकरी करते हैं और माता-पिता अकेले रहते थे। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

 

 

Report By:
Monika