Loading...
अभी-अभी:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर मुंगेली की बेटी ने निकाली बारात, नजारा देखने के लिए उमड़ी भीड़

image

Feb 22, 2019

रोहित कश्यप - वैसे तो सिंधी समाज वधु पक्ष की तरफ से बारात लेकर वर के द्वार जाने की प्रथा है लेकिन मुंगेली के शिवनाड़ी परिवार ने बेटी बचाव बेटी पढाव की तर्ज पर  बेटी भी बेटे से कम नही है इस उद्देश्य से इकलौती बेटी जया शिवनाड़ी की बड़े धूमधाम से वर के द्वार बारात जाने से पहले शहर में बारात निकालने से लोगो की टकटकी इस नजारे को देखने उमड़ गई।

दुल्हनिया को देखने उमड़ा हुजूम

दरअसल शिवनाड़ी परिवार की चन्द्रकुमार की लाडली बेटी जया की शादी बिलासपुर के चकरभाटा में विवाह होना है सिंधी रीतिरिवाज के अनुसार वधु पक्ष को वर के घर जाकर विवाह संपन्न कराया जाता है परिवार का सपना था कि जिस तरह से लड़को की बारात निकाली जाती है ठीक उसी प्रकार वो अपनी बेटी की बारात धूमधाम से निकाले इसके लिए वो अपने समाज के प्रमुखों से चर्चा करके एक नई शुरुआत की है और अपनों के साथ निकले इस बारात में लोग ढोल तासो के बीच जमकर थिरके और पीछे सजी बग्गी में दुल्हनिया को देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।