Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत हरगांव में आजादी के 70 साल बाद भी ग्रामीणों को नसीब नहीं बिजली

image

Feb 22, 2019

सुनील पासवान - शंकरगढ़ विकासखंड के महज 7 किलोमीटर दूर पर यह गांव हरगांव स्थित है इस गांव में 25 से 30 घर हैं लेकिन यहां की जनसंख्या 300 से ऊपर है इस गांव के बच्चे पढ़ने पर मजबूर हैं इस गांव के बच्चे लालटेन या ढिबरी जलाकर पढ़ाई करते हैं गांव के ग्रामीणों ने बताया की बिजली खंभा विभाग के द्वारा गांव में गिराया गया था लेकिन उस गांव के ग्रामीण ने स्वयं अपने हाथों से खंभा को खड़ा किया घर घर में विभाग के द्वारा मीटर तो लगा दिया गया है और  साथ ही बिजली का बिल भी भोले-भाले ग्रामीणों को थमा दिया गया है।

अब तक नहीं पहुंची बिजली

जबकि इन घरों में बिजली नहीं पहुंची है गांव के ही पढ़ने वाले बच्चे बिजली नहीं होने के कारण पढ़ाई भी छोड़ दिए हैं जिन ग्रामीणों के पास मोबाइल है मोबाइल चार्ज करने 7 किलोमीटर की दूरी पर शंकरगढ़ आते हैं गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत  शासन-प्रशासन वह विधायक से भी कर चुके हैं लेकिन गांव के ग्रामीणों को अभी तक बिजली नसीब नहीं हुआ गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मेरा उम्र 60 साल हो गया लेकिन बिजली नसीब नहीं हुआ अब हम मरने की स्थिति में हैं।

बच्चे का भविष्य खतरे में

अब नया सरकार आने के बाद भी बिजली नहीं देख पाएंगे गांव के ग्रामीण ने भी बताया कि हमारे बच्चे का भविष्य खतरे में है आगे नहीं पढ़ पाएंगे क्योंकि ढिबरी वह लालटेन में कितनी पढ़ाई होगी कभी-कभी तो  दिए वह लालटेन जलाने के लिए मिट्टी तेल का भी नसीब नहीं होता है जिससे नौनिहालों को पढ़ने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथी दीया जलाकर घर के महिलाएं खाना बनाने में ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह गांव कोरबा जनजाति के लोग निवास करते हैं सभी तरफ उजाला ही उजाला रहता है लेकिन हमारा गांव 70 सालों से अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ रहता है।