Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः 20 सालों से रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहा है मृत व्यक्ति

image

Jul 9, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर में रेलवे डिपार्टमेंट में मृत व्यक्ति बीते 20 सालों से नौकरी कर रहा है इस व्यक्ति का नाम पण्ड्ररु है जिसकी मौत 30 साल पहले हो चुकी है। परिवार के लोगों को जब यह बात मालूम चली तो वे भी हैरान हो गए। मामले की शिकायत करने रेलवे के अधिकारियों के पास पहुंचे और पुलिस से ठगी की शिकायत की तो दोनों ने ही मामले से पल्ला छुड़ाने के लिए परिवार को गुमराह करना शुरू कर दिया। यह अनोखा मामला बस्तर जिले के कोड़ेनार थाने क्षेत्र का है।

बस्तर जिले का नक्सल प्रभावित कोड़ेनार इलाका जहां रेलवे कर्मचारी भी नौकरी करने जाने के नाम से कतराते हैं, आए दिन यहाँ नक्सली घुसपैंठ और ट्रेन डिरेल होने का खतरा बना रहता है। लेकिन यहां रेलवे में एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल 30 साल पहले कोडेनार ग्राम निवासी जिस पंड्ररू नामक युवक की मौत हुई थी, वह आज भी यहां खलासी के रूप में काम कर रहा है। 27 साल बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मृत पंडरू के नाम से फर्जी तरीके से काम कर रहा गुड्डी

परिवार को पता चला कि गांव के गुड्डी नाम के युवक ने पण्ड्ररू के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और रेलवे कर्मचारियों से सेटिंग कर, उस नाम से खाता खुलवाया और खुद नौकरी करने लगा। इस बात की जानकारी लगने के बाद पंड्ररू की बेटी श्यामवती ने रेल्वे अधिकारियों से लेकर पुलिस के तमाम अधिकारियों के पास मदद की गुहार लगाई, लेकिन दोनों ही विभाग ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया। श्यामवती ने बताया कि फर्जी तरीके से काम कर रहा गुड्डी को इस मामले की जब जानकारी लगी कि पंड्ररू के परिवार को फर्जी नौकरी का पता चल गया है, ऐसे में गुड्डी ने महीने की तनख्वाह अपने पास रखने और एक महीने की तनख्वाह उनको देने का वादा किया, लेकिन कुछ महीनों बाद गुड्डी मुखर गया। अब उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। जिससे पंड्ररू के परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। तंगी से जुझ रहे पंड्ररू के परिवार ने गुड्डी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए श्यामवती ने उन्हे रेल्वे विभाग द्वारा नौकरी देने और उनकी माता को पेंशन देने की मांग रेल्वे विभाग और राज्य सरकार से की है। इधर इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।