Jan 16, 2026
भाई की फर्म, मंत्री का नाम! बालाघाट में हर्ष कंस्ट्रक्शन पर जीएसटी का बड़ा हमला, दस्तावेजों में छिपा क्या राज?
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख कंस्ट्रक्शन फर्मों पर छापेमारी की है। जबलपुर से आई दो अलग-अलग जीएसटी टीमों ने हर्ष कंस्ट्रक्शन (आंवलाझरी) और बैनगंगा कंस्ट्रक्शन (गोंदिया मार्ग) में एक दिन पहले देर शाम दबिश दी। जांच दूसरे दिन भी जारी है और दोनों फर्मों के दफ्तरों को सील कर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। मामला टैक्स चोरी, दस्तावेजों में गड़बड़ी और अनियमितताओं से जुड़ा बताया जा रहा है।
हर्ष कंस्ट्रक्शन पर फोकस
हर्ष कंस्ट्रक्शन फर्म पूर्व मंत्री एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे के बड़े भाई से जुड़ी हुई है। यह फर्म भरवेली-मॉयल क्षेत्र में रेत सप्लाई, निर्माण कार्य, आईल फैक्ट्री और राइस मिल का कारोबार संचालित करती है। छापेमारी पूर्व मंत्री के ऑफिस के ठीक निकट आंवलाझरी में हो रही है, जिससे चर्चा तेज हो गई है।
बैनगंगा कंस्ट्रक्शन की जांच
दूसरी फर्म बैनगंगा कंस्ट्रक्शन पार्टनरशिप में संतोष जायसवाल और लावेश घरडे से संचालित है। यह मुख्य रूप से सड़क निर्माण कार्यों से जुड़ी है। टीम ने इनके आवास और ऑफिस दोनों जगह दस्तावेज जब्त किए और गहन छानबीन की।
क्या मिला और आगे क्या?
अभी तक जांच में क्या-क्या अनियमितताएं सामने आई हैं, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जीएसटी अधिकारियों ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। हालांकि सूत्रों के अनुसार मामला जीएसटी चोरी, फर्जी बिलिंग और दस्तावेजों में हेरफेर से जुड़ा हो सकता है। जांच पूरी होने के बाद ही साफ तस्वीर सामने आएगी। यह कार्रवाई राजनीतिक और व्यापारिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।







