Loading...
अभी-अभी:

घर के पिछवाड़े बने तालाब में डेढ़ वर्षीय बालक की डूबने से हुई मृत्यु

image

May 10, 2019

शहर के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सावनी निवासी संदीप सावर्णि गुरुवार सुबह अपने घर के पीछे की बाड़ी का दरवाजा खुला छोड़कर काम में व्यस्त हो गए। इसी बीच डेढ़ वर्षीय यशस्वो सावर्णि खेलते-खेलते बाड़ी से निकलकर तालाब के पास पहुंचा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। करीब घंटे भर बाद जब उसकी मां उसे नहलाने के लिए खोजते-खोजते तालाब के पास गई तो उसे घटना की जानकारी हुई।

परिजन बाड़ी के दरवाजे को बंद करना भूल गए थे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संदीप के घर के पिछले हिस्से से तालाब लगा हुआ है। इसके चलते परिजन घऱ के पिछले में बनी बाड़ी के दरवाजे को हमेशा बंद करके रखते थे। गुरुवार सुबह जानवारों को चारा देने के बाद परिजन बाड़ी के दरवाजे को बंद करना भूल गए। तभी खेलते-खेलते मासूम तालाब में चला गया। घर का काम खत्म के बाद मां अपनी बेटी और बेटा को पुकारने लगी। उस दौरान बाड़ी में बेटी खेलती मिली, लेकिन बेटा यशस्वो नहीं दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार, इस पर उसकी खोजबीन शुरू हुई। बाड़ी से निकलकर मां तालाब के पास पहुंची तो उसे पानी में बेटे की लाश तैरती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया गुरुवार सुबह ग्राम सावनी में डेढ़ वर्षीय मासूम खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया, पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।