Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीण की मौत, चार घंटे तक रहा चक्का जाम

image

Feb 22, 2019

डब्बू ठाकुर- ठेकेदार की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। ग्रामीण अंचल चपोरा से बैछाली खुर्द तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़क है। जिसकी गंगासागर में बुधवार को पुल लगाने के लिए ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक गड्ढे की खुदाई की गई थी। जहां पर 40 वर्षीय ग्रामीण कि रात करीब 10 बजे घर लौटते वक्त गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया। जिसकी जानकारी रतनपुर पुलिस और नायब तहसीलदार रतनपुर को मिली। तब उन्होंने पेटी कांट्रेक्टर को बुलवाकर चार लाख रुपए मुआवजे की राशि दिलवायी। तब जाकर ग्रामीणों ने रास्ता छोड़ा। इसके पश्चात रतनपुर पुलिस द्वारा गढ्ढे से शव को निकलवा कर मरचुरी भेज कर पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना स्थल पर सांकेतिक चिन्ह के साथ कोई भी सूचक बोर्ड नहीं

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अंचल गंगासागर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना टू के तहत टी. 0.2. सड़क का रतनपुर बेलगहना रोड से बछाली खुर्द तक सड़क बन रहा है, जिसकी लंबाई 14.40 किलोमीटर है। अनुमानित लागत 970.97 लाख रुपए हैं, जिसका कार्य प्रारंभ 26 दिसंबर 2017 को हुआ था। जिसका ठेकेदार लैण्डमार्क रॉयल इंजीनियरिंग प्रा.लि.बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा 25 मार्च 2019 तक कार्य को पूर्ण करके देना है। इस नवनिर्मित सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा लापरवाहीपूर्वक गंगासागर में पुल निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई की गई है। जहां पर उसके द्वारा सांकेतिक चिन्ह के साथ पुल पर कोई भी सूचक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। राजेश साहू पिता छेदी लाल साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम डोंगी का निवासी है, जो कि गांव का पंच भी है। इसके साथ ही वह अपने गांव में खेती किसानी का कार्य भी करता है। वहीं वह बैंड बाजा बुकिंग का भी काम करता है।  

मुआवजा के बाद ग्रामीणों ने खोला आम रास्ता

मृतक राजेश साहू बुधवार की सुबह 10 बजे अपने रिश्तेदार के घर शादी में बैंड बाजा बजाने खैरा गया हुआ था। वहां से रात में करीब 10 बजे वह अपने बाइक क्रमांक सीजी-10-बीसी-6823 से लौटते वक्त गंगासागर पहुंचा था कि उसकी बाइक लगभग 12 फीट जेसीबी से खुदाई पुल निर्माण के लिए किए गए गड्ढे में गिर गई। जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस, नायब तहसीलदार तथा पेटी कांट्रेक्टर मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश में लग गये। मगर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। ग्रामीणों को आक्रोशित देखते हुए पेटी कांट्रेक्टर भानु सिंह तथा विकास सिंह घटनास्थल से भाग खड़ हुए। तब ग्रामीणों ने जेसीबी को जलाना चाहा। जहां पर रतनपुर पुलिस और नायब तहसीलदार के साथ कांग्रेस नेता विभोर सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि कानून को वे अपने हाथ में ना लें। अधिकारियों की समझाइश को ग्रामीण मान गए और ठेकेदार को बुलाने की घटनास्थल पर मांग कने लगे। लेकिन ठेकेदार नहीं आया। तब चपोरा ग्राम पंचायत भवन में पेटी कांट्रेक्टर ने पहुंचकर बात करने को कहा। जहां पर अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल ग्रामीण भी पहुंच गये। ग्रामीणों ने मुआवजे की राशि पांच लाख रुपए की मांग की, तहसीलदार की पहल पर चार लाख रुपए ग्रामीणों को देने की बात पेटी कांट्रेक्टर ने कहीं तब मामला शांत हुआ। उसके पश्चात पुलिस बल ने गड्ढे से शव को सुरक्षित बाहर निकलवा कर रतनपुर के मरचुरी में भेज कर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम पश्चात वहीं युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गांव ले जाकर कल मृतक पंच का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।