Loading...
अभी-अभी:

कदम मित्रों ने पौधरोपण कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

image

Feb 22, 2019

राज बिसेन - आज कदम संस्था बालाघाट के कदम मित्रो के द्वारा 123वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैम्प भरवेली में पहुंचकर 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकी हमले हमारे देश की सुरक्षा हमेशा तैयार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान शहीद हुए थे सभी शहीद जवान भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कदम संस्था बालाघाट के द्वारा शहीद जवानों के नाम से 123 वी वाहिनी  सीआरपीएफ कैम्प भरवेली में सभी शहीद जवानों को याद करते हुए एवं उनको श्रद्धांजलि स्वरूप पौधरोपण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी टू.आई.सी. राजेश सांकला, राहुल सेठ, डिप्टी कमांडेंट अरविंद वातरे, डॉमनिक एम. कदम मित्र डॉ जेड.एच. भारमल, डॉ अभय लोकरे, डॉ अर्चना लोकरे, डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ बागरेचा, डॉ रागिनी पारधी, रिहाना भारमल, सुरेंद्र तुरकर, डॉ अंकित असाटी, डॉ जी.आर ब्रम्हे, डॉ अर्चना गुप्ता, पंकज जैन, बी.एल.पारधी, चीनू जैन, अनंत चौधरी, प्रवीण बिलावर, सुषमा नाविक, डॉ कंचन तेजवानी, सौरभ तेजवानी, देव अवधवाल, हर्ष जैन, नीरज बक्शी कदम मित्रो सहित सभी सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।