Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः विवादों में घिरे राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर और उनके कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

image

Sep 1, 2019

आशुतोष तिवारी - लंबे समय से अपने तानाशाह रवैया को लेकर विवादों में घिरे राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर अशोक सोनवानी और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर व दरभा, नेगानार ग्राम के पीड़ित ग्रामीणों के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम किया, और जमकर नारेबाजी भी की। लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम करने के दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई।

रेंजर अशोक सोनवानी ने मजदूरों के कई महीनों के भुगतान राशि का किया गबन

नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किए जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर अशोक सोनवानी वहां काम कर रहे मजदूर ग्रामीणों पर तानाशाह रवैया अपनाते हुए मजदूरों के कई महीनों के भुगतान राशि को फर्जी तरीके से गबन कर ली है। यही नहीं उनसे पैसे वसूलने के साथ आए दिन ग्रामीणों मजदूरों से मारपीट की वारदात को अंजाम देते हैं। ग्रामीण मजदूर द्वारा कई बार अपने ऊपर हो रहे ज्यादती के खिलाफ बड़े अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद रेंजर अशोक सोनवानी एवं वन के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। भवानी ने कहा कि इस मामले को लेकर 1 महीने पूर्व बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद एक जांच दल गठित की गई, लेकिन वह जांच दल को सीसीएफ और अशोक सोनवानी रेंजर का संरक्षण प्राप्त है। जिस वजह से यह जांच पूरी नहीं की गई, जिसके चलते नाराज ग्रामीणों के साथ मिलकर जनता कांग्रेस ने नेशनल हाईवे जाम किया।

वन कर्मचारियों के मारपीट का शिकार हुए पीड़ित ग्रामीण, पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन

वन कर्मचारियों के मारपीट का शिकार हुए पीड़ित ग्रामीण रामलाल ने बताया कि रेंजर अशोक सोनवानी औऱ वन के स्टाफ ने उनसे पहले तो घर बनाने के लिए पत्थर ले जाने के नाम पर जमकर मारपीट की। जिसके बाद उल्टा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी और तानाशाही रवैया अपनाते हुए वन अधिकारियों के इशारे पर वन कर्मचारियों द्वारा उनके घर में घुसकर घरवालों से ही मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर संबंधित थाने में और सीएसपी व एसपी को भी ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन मामले के 6 महीने बीत जाने के बावजूद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीण ने कहा कि अशोक सोनवानी रेंजर दबंगई अधिकारियों में से एक है। जिससे उनके खिलाफ किसी तरह की ना कोई विभागीय कार्यवाही की जा रही है और ना ही पुलिस कोई एक्शन ले रही है। जनता कांग्रेस के लोगों ने कहा कि फिलहाल चक्काजाम के दौरान एसडीएम ने लिखित में सप्ताह भर में कार्यवाही का आश्वासन दिया है और अगर इस सप्ताह भर में किसी तरह की कार्यवाही संबंधित अधिकारी व उनके स्टाफ पर नहीं की जाती है तो जनता कांग्रेस पीड़ित ग्रामीणों के साथ कमिश्नर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल में बैठने के साथ ही रेल रोको आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।