Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर किया चक्का जाम, कर रहे ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग

image

Nov 8, 2019

आशुतोष तिवारी - बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर कल बस्तर ब्लॉक के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम किया। बस्तर शहर के मुख्य चौक में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और धरना प्रदर्शन किया। लगभग 3 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम करने के बाद राज्य सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना चक्का जाम अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया। 

नगर पंचायत बनने से गांव में विकास कार्य में आ रही बाधा

नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि बस्तर नगर पंचायत होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत बनने से गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। ना ही उनके सरकारी कामकाज, जाति प्रमाण पत्र से लेकर निवास प्रमाण पत्र बन पा रहे हैं। नगर पंचायत रहने से उन्हें कई तरह के टैक्स चुकाने पड़ रहे हैं, लेकिन उनके वार्ड का विकास नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वापस बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाए जाने से पंचायत अपने हिसाब से गांव के विकास कार्य कर सकेगा और ग्रामीणों को सरकारी दस्तावेज बनाने में किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएगी। बस्तर में पांचवी अनुसूची लागू होने के बावजूद भी इसे नगर पंचायत बना दिया गया और नगर पंचायत बनने से पूरे 22 पारा को 15 वार्डों में तब्दील कर दिया गया, वह भी बिना ग्रामीणों के हस्ताक्षर किए।

बस्तर एसडीएम द्वारा लिखित में ग्रामीणों को दिया गया आश्वासन

इधर लगभग 3 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम करने के बाद मौके पर पहुंची बस्तर एसडीएम  द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया कि ग्रामीणों के आवेदन को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा।  चुकी नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने का अधिकार सिर्फ राज्य के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में ग्रामीणों के आवेदन के माध्यम से उन्हें इससे अवगत कराया जाएगा।  इधर बस्तर एसडीएम के  द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित किया।  हालांकि उन्होंने कहा है कि सप्ताह भर में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाता है तो ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग को लेकर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।