Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः डेंगू जानलेवा साबित हो रहा, 25 लोग डेंगू के परीक्षण में पाये गये पॉजिटिव

image

Sep 18, 2019

भूपेन्द्र सिंह - पिछले कुछ वर्षों में डेंगू से शहर के सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और इससे निजात पाने में निगम प्रशासन के कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस वर्ष की बात की जाए तो, अब तक 49 लोगों ने डेंगू का परीक्षण कराया, जिसमें 25 लोग पॉजिटिव पाए गए। रायगढ़ के 48 वार्डों में कई वार्ड ऐसे हैं जहां गंदगी, नालियों की सफाई न  होना, इस कारण मच्छरों का लारवा पैदा होते आसानी से देखा जा सकता है।

निगम आयुक्त ने वार्डों में साफ-सफाई और लोगों को जागरूक करने का अभियान की बात कही

निगम आयुक्त ने डेंगू पर दलील दी कि हमारे विभाग के द्वारा सभी वार्डों में साफ-सफाई और लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है, और हमने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिनकी सतत निगरानी में शहर की साफ सफाई व्यवस्था देखी जा रही है। इसके रोकथाम के लिए विभाग के द्वारा मेटाथिलान, टेमीफोस, जला हुआ मोबिल, का छिड़काव किया जा रहा है। यदि हम ग्राउंड लेवल की बात करें तो, वार्ड नंबर 2 धांगरडीपा, कोतरा रोड, ऐसे कई वार्ड हैं जहां साफ सफाई के नाम पर मजाक किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने निगम प्रशासन को डेंगू को रोकने के लिए दी सख्त हिदायत

रायगढ़ के शहर में स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल की बाउंड्री से लगे नाली पर लाखों मच्छर के पैदा होते आसानी से देखे जा सकते हैं, जबकि इस स्कूल में शहर के लगभग 7 हजार बच्चे रोजाना अपनी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इसके बावजूद उस नाली का साफ ना होना निगम प्रशासन की मंशा को आसानी से देखा जा सकता है। जबकि जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग निगम प्रशासन को इस डेंगू की महामारी को रोकने के लिए एक सख्त हिदायत दी है बावजूद इसके यहां के अधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।