Loading...
अभी-अभी:

सीवीआरयू के खिलाफ पुतला दहन, फर्जीवाड़ा मामले में मचा सियासी घमासान

image

Jun 20, 2018

सी वी रमन विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जीवाड़े के विरोध में कोटा युवा कांग्रेस व जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता और सी वी रमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव शैलेश पांडे के इन दिनों सही नहीं चल रहे हैं।

यही वजह है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में ही शैलेश पांडे और उनकी यूनिवर्सिटी का विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने वाले भी कोई और नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी हैं। कोटा ब्लॉक के युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद के नेतृत्व में मंगलवार को रैली निकालकर कोटा नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां थाम रखी थीं, जिनमें सी वी रमन यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा बंद करो और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो एवं सी वी रमन जैसे फर्जी विश्वविद्यालय को बंद करो के नारे लगते रहे। 

कोटा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर युवक कांग्रेस व जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी वी रमन यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,वही दबी जुबान से कार्यकर्ताओं को यह भी कहते सुना गया कि कोटा से शैलेश पांडे को कांग्रेस की टिकट ना दी जाए अन्यथा अब तक जीतने वाली पार्टी कोटा में विधानसभा चुनाव हार सकती है ।अब जब शैलेश पांडे का उनके स्वयं की पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को उन्हें कोटा विधानसभा में टिकट देने के पूर्व फूंक फूंक कर कदम रखना होगा। दूसरी ओर कोटा विधानसभा के ही रतनपुर नगर पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रतनपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता शैलेश पांडे के खिलाफ दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की है। पूरे मामले में पुलिस प्रशासन को ही निर्णय लेना है की कांग्रेस नेता के खिलाफ क्या और कैसी कार्रवाई की जाए।