Loading...
अभी-अभी:

मस्तूरीः डीजल चोरी कर अपना शौक पूरा करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

image

Nov 8, 2019

हरिओम श्रीवास - मस्तूरी पुलिस पेट्रोलिंग गस्त पर निकली हुई थी। इस दौरान एटीएम, बैंक, पेट्रोलपंप को देखते जयरामनगर की ओर मुआयना में पेट्रोलिंग में तैनात जवानों द्वारा किया जा रहा था। तभी जयरामनगर के पास रेलवे फाटक में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा। जिसे देख पेट्रोलिंग पार्टी ने युवक के पास जाकर पूछताछ की। इस दौरान युवक पुलिस को गुमराह करने लगा। कड़ाई से पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर आखिरकार युवक ने अपना नाम त्रिलोचन चंद्राकर 20 साल निवासी बिरगहनी बलौदा बाजार जिला जांजगीर चम्पा बताया। युवक रात में डीजल चोरी करने के लिए निकला था। रात में वह गतोरा रोड में खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर सुखरीपाली राखड़ डेम के पास झड़ियों में छुपा रखा था। जहां पुलिस पार्टी द्वारा 35 लीटर डीजल आरोपी त्रिलोचन चन्द्राकर से बरामद किया गया।

आरोपी के कब्जे से 40 लीटर डीजल किया गया बरामद

वहीं पूछताछ पर उसने बताया कि डीजल चोरी में उसका एक और साथी उमराव पाटले शामिल रहता है। चार से पांच रोज पहले ही हाईवे से दोनों मिलकर डीजल चोरी किए थे, जो उमराव पाटले के घर में छुपा कर रखे हैं। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह द्वारा अपने अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस के निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पर्यावेक्षण में थाना प्रभारी फैजुल शाह की टीम जांजगीर जिले के बिरगहनी गांव पहुंच कर आरोपी उमराव पाटले के मकान पर दबिश दी। जहां उमराव पाटले के कब्जे से 40 लीटर का डीजल बरामद हुआ। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने चुराई गई डीजल बेचकर प्राप्त पैसे से अपना शौक पूरा करना बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 75 लीटर डीजल, एक हीरो की डीलक्स बाईक बरामद की है। जब्त सामान की कुल कीमत 35000 रुपए आंकी गई है। मस्तूरी पुलिस ने आवश्यक वस्तु विनिमय अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है।