Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः नशे के रूप में बच्चों को बेचे जा रहे हैं केमिकल, दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही

image

Nov 8, 2019

मनोज यादव - छोटे-छोटे बच्चों को फेविकोल का नशा बेचने वाले दुकान पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की है। बच्चों को नशे का सामान बेचते वीडियोग्राफी भी की गई है। फेवीकोल का उपयोग नशे के रूप में करने पर बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास रुक जाता है। एक लंबे अरसे से शहर में फेविकोल, क्विक फिक्स, बोनफिक्स, व्हाइटनर, सुलेशन का उपयोग नशे के रूप में किया जा रहा है। स्लम एरिया के छोटे-छोटे बच्चे इस खतरनाक नशे के आदी होते जा रहे हैं।

राष्ट्रीय बाल आयोग ने गरीब बच्चों के इस नशाखोरी पर जताई चिंता

पुलिस को सूचना मिली कि दादर रोड स्थित चाहत ट्रेडर्स में बच्चों को फेवीकोल बेचा जाता है। इस सूचना पर औषधि विभाग चाइल्डलाइन केयर के साथ पुलिस की टीम ने जब दबिश दी तो मौके पर ही कुछ बच्चों को दुकानदार द्वारा ₹80 का फेवीकोल ₹100 में बेचा जा रहा था। राष्ट्रीय बाल आयोग ने गरीब बच्चों के इस नशाखोरी पर चिंता जताई गई है। चिपकाने वाले इस सामानों को ऊंची दर पर बेचे जाने से ही स्पष्ट हो जाता है कि दुकान संचालक को यह भलीभांति मालूम रहता है कि खरीदने वाला इसका उपयोग नशे के लिए करेगा।