Loading...
अभी-अभी:

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में सीडी कांड मामले पर हुई चर्चा

image

Jul 7, 2018

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा में सीडी कांड का मुद्दा भी चला सीडी कांड के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा में जमकर बहस भी हुई राजेश मूणत ने सदन में कहा कि मैं 32 सालों से राजनीतिक जीवन में हूं लेकिन इस राजनीतिक यात्रा में मैंने कभी राजनीति का स्तर इतना नीचे नहीं गिरता देखा है उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप लगाएं लेकिन यह भी देखे कि नेता भी सार्वजनिक जीवन का हिस्सा है।

राजेश मूणत ने कहा कि इस हाउस के भीतर उस सीडी को देख लें यदि उसके बाद भी लगे की मैं गलत हूं तो मैं सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार हूं उन्होनें ने कहा कि मैं भी किसी का बेटा हूं मेरा भी परिवार है पत्नी-बच्चे हैं मैं कभी नहीं चाहता कि मेरे बाद कोई भी परिवार बर्बाद हो राजेश मूणत ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई लड़ो लेकिन इस तरह की राजनीति न तो पक्ष की ओर से हो और न ही विपक्ष की ओर से।

सीडी काण्ड के मुद्दे पर बहस के दौरान भाजपा विधायक शिवरतन ने कहा कि सीडी मामला राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है सीडी बांटने में राजनीतिक दल के प्रमुख नेता का हाथ है विधायक के ये कहने के बाद विपक्षी दल ने हंगामा और तेज कर दिया।