Jul 7, 2018
धमतरी स्वास्थ्य विभाग की परर्फोमेंस मे इस बार काफी गिरावट आई है पूरे प्रदेश मे इस बार जिले के स्थास्थ्य विभाग को 16वा रैंक मिला जबकि बीते कुछ सालो से जिले के स्वास्थ्य विभाग 3 रैंक ला रहा था जिससे खफा होकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारियो का जून माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है जिससे जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो मे हडकंप मच गया है।
दरअसल पूरे प्रदेश मे स्वास्थ्य मंत्रालय व्दारा हर साल स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले जिलो को एक कैटेगिरी मे रखते है और उस हिसाब से उनको रैंक दिया जाता है इसके साथ ही बढिया रैंक लाने वाले जिलो को सम्मानित भी किया जाता है लेकिन जिले का स्थास्थ्य विभाग की रैंक मे काफी गिरावट आई है बीते साल जिले के स्वास्थ्य विभाग को पूरे प्रदेश मे 3 रैंक हासिल हुआ था तो वही इस बार 16 रैंक मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हो रही है जिससे नाराज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी ने जिले के सभी कर्मचारियो का जून महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है स्वास्थ्य विभाग के अफसर की माने तो परर्फोमेंस सुधारने तक सभी कर्मचारियो का वेतन रोकने की बात कह रहे है तो वही जिला प्रशासन का कहना है की स्वास्थ्य विभाग से जुडी तमाम जानकारी शासन को समय पर नही भेजने मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियो की वेतन रोकने की बात कह रहे है।