Loading...
अभी-अभी:

राज्य सरकार की योजना में आबादी पट्टे वितरित

image

Aug 6, 2018

अभिषेक सेमर - आज तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर और सागर में आबादी पट्टा वितरण शिविर लगाया गया जिसमें हजारों लोगो को पट्टे बाँटे गए बेघरों को घर देने के लिए जहां प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है वही राज्य सरकार वर्षों से आबादी भूमि पर काबिज लोगो को मालिकाना हक देने के उद्देश्य से  मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना चला रही है इस योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ऐसे लोगो को जो आबादी भूमि पर वर्षो से काबिज है लेकिन मालिकाना हक नही होने के कारण उसका अन्य तरह से उपयोग नही कर पा रहे थे को आबादी भूमि का पट्टा वितरित किया जाएगा।

इसी के लिए आज तखतपुर तहसील के ग्राम पंचायत राजपुर और सागर में आबादी पट्टा वितरण शिविर लगाया गया इन शिविरों में विभिन्न ग्राम पंचायतों के हजारो हितग्राहियों को क्षेत्रीय विधायक राजू सिंह क्षत्रिय के हाथों  पट्टे वितरित किये गए इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण है और उन्होंने संकल्प लिया है कि हर गरीब को छत मिले, राशन मिले, शिक्षा का अधिकार मिले उसकी बुनियादी जरूरते पुरी हो इसी  कड़ी में आज मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना का कार्यक्रम रखा गया है।

इस पट्टे की विशेषता  है कि इसमें मिलने वाली जमीन को एक लगानी जमीन की तरह बेच सकेंगे उस पर ऋण ले सकेंगे और आपसी बंटवारा भी कर सकेंगे  जो कि पहले मिलने वाले आबादी पट्टे में नही होता था बता दें कि मुख्यमन्त्री आबादी पट्टा योजना में आबादी की जमीन पर वर्षो से काबिज  लोगो को पट्टे दिया जाएंगे जैसा कि पहले के आबादी पट्टे की जमीन को हितग्राही न तो बेच सकता था न ही उस पर ऋण ले सकता था और न ही उसका बंटवारा हो सकता था।

मुख्यमन्त्री आबादी पट्टा योजना में दिए जा रहे पट्टे की जमीन को कानूनी खरीदी बिक्री की जा सकेगी उसके आधार पर ऋण लिया जा सकेगा और  उस जमीन का पारिवारिक बंटवारा भी किया जा सकेगा तखतपुर क्षेत्र में कुल 15764 आबादी के पट्टे वितरण होना है जिसमे से राजपुर के शिविर में अलग अलग पंचायतों के  482 और सागर के शिविर में विभिन्न पंचायतो के  935 पट्टो का वितरण किया गया।