Loading...
अभी-अभी:

संविधान को केंद्र सरकार से खतरा है : सीपीएम सीनियर लीडर

image

Aug 6, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : सीपीएम की सीनियर लीडर वृंदा करात ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर सबसे बड़ा हमला किया है। वृंदा करात ने कहा है कि मौजूदा हालात में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है ये खतरा किसी और से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से हैं। जो संविधान की रक्षा के लिए आयी थी लेकिन उसने ही साढ़े चार साल में संविधान को खतरें में डाल दिया है। साथ ही उसे नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही वृंदा करात ने जुडिशियल को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की है। वृंदा करात ने कहा है कि जुडिशियली पर दबाब डाला जा रहा है। जस्टिस जोसेफ के पद की गरिमा को भी गिराने का प्रयास किया गया है। 

इसके साथ ही वृंदा करात ने एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह का राज्यसभा में भाषण सबसे आपत्तिजनक था। जिसमें उन्होंने देश के सभी हिंदुस्तानियों को घुसपैठिया करार दे दिया है जबकि एनआरसी के चेयरमैन की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आपको बता दें कि वृंदा करात ग्वालियर में एक सेमिनार में हिस्सा लेने आई हुई है। जिसका सब्जेक्ट ही "मौजूदा हालत में संविधान को बचाना" है। सेमिनार ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में शाम को आयोजित किया जाएगा।