Loading...
अभी-अभी:

नीमच जिले में पहुंची शिवराज की जनआर्शिवाद यात्रा, किसानों को किया संबोधित

image

Aug 6, 2018

राजेश लक्षकार : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को नीमच जिले में जनदर्शन यात्रा लेकर पहुंचे थे। नीमच में रात्रि 9 बजे सभा को संबोधित कर सीएम शिवराज निर्धारित समय से 5 घण्टे की देरी से जीरन पहुंचे, जहां उन्होंने रथ सभा को संबोधित किया। अपने 6 मिनट के भाषण में सीएम शिवराज ने प्रदेश सरकार की विकास योजना के और किसानों के लिए आने वाले समय लहसुन पर बोनस देने की घोषणा भी की। 

जीरन की प्रमुख समस्याओं को शीघ्र हल करने, जीरन में कॉलेज के लिए भवन बनाने, सड़क को टूलेन करने और हरवार तालाब को बांध बनाने की घोषणा भी की। सीएम शिवराज की नीमच जिले की जनदर्शन यात्रा की अंतिम बड़ी रथ सभा थी जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। उसके बाद काफिला कुंचड़ोद होकर मन्दसौर जिले की ओर बढ़ गया। जहाँ उन्होंने पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड के शिकार हुए किसान स्व. चेनराम पाटीदार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। वही स्व. चेनराम के पिता ने सीएम शिवराज को शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और प्रदेश में पुनः सरकार बनाने का आशीर्वाद भी दिया।