Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन की 8 सदस्यीय टीम ने हैदराबाद में बंधक बनें 177 मजदूरों को शकुशल करवाया रिहा

image

Dec 28, 2018

लोकेश सिन्हा - गरियाबंद जिला प्रशासन की 8 सदस्यीय टीम ने हैदराबाद में बंधक बनाये गये 177 मजदूरों को शकुशल छुडा लिया गया है बंधक मजदूरों में 27 मासूम बच्चे भी शामिल थे कलेक्टर ने सभी बंधक मजदूरों के हाल चाल पुछकर जिला मुख्यालय से उसके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिये है गौरतलब है कि कमार बाहूल्य ग्राम कुल्हाडी घाट से उडीसा के एक दलाल ने कमार भुंजिया जनजाति के लोगो को मोटी रकम देने की लालच देकर अपने साथ हैदराबाद के तेगंगाना ईट भट्टी में काम करने ले गये थे और उन लोगो को बंधक बनाकर रखा गया था।

बंधकों को किया गया प्रताड़ित

उन मजदूरों के साथ स्थानीय ठेकादार द्वारा तरह तरह के प्रताडना किया जा रहा था,जैसे ही जिला कलेक्टर को मामले की जानकारी मिली तत्काल सात सदस्यीय दल गठित कर हैदराबाद रवाना किये और पांच दिन की कडी मशक्कत और जद्दो जहाद के बीच आखिर कार जिला प्रशासन की सभी मजदूरो को सुरक्षित उनके निवास छोड़ा जाएगा टीम ने सभी बंधक मजदूरों को छुडा लिया गया,जो निशिचित ही जिला प्रशासन की बडी सफलता है साथ ही गरियाबंद कलेक्टर ने कहा कि जिले में कही भी कम कि कमी नहीं है ये लोग बहकावे में चले गए थे सभी मजदूरो को सुरछित उनके निवास चोदा गया है।