Loading...
अभी-अभी:

डॉ. बैजू जॉन को भारत सरकार द्वारा एनसीसी की विशिष्ट सेवाओं के लिए कर्नल की उपाधि से किया गया सम्मानित

image

Jul 26, 2018

हेमंत शर्मा - मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बैजू जॉन को भारत सरकार द्वारा एनसीसी की विशिष्ट सेवाओं के लिए कर्नल की  मानद उपाधि से आज सम्मानित किया गया बैजू जॉन को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित अलंकरण समारोह में कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया इस समारोह मे मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स सहित पूरे स्टाफ मौजूद रहा उन्हें यह उपाधि एनसीसी संचालनालय छत्तीसगढ़ और मध्यप्रेदश के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एनके दत्ता, मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया और एनसीसी ग्रुप रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डीबी पानी की मौजूदगी में दिया गया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एनके दत्ता ने डॉ बैजू जॉन को बधाई देते हुए कहा कि ये उपाधि देने का मूल कारण है कि इनका योगदान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की एनसीसी में है इसके कार्यक्रम को बढ़ोतरी देने में इनका जो सहयोग रहा है उसके लिए इन्हें आज उपाधि दी है।

उन्होंने आगे कहा कि हमे उम्मीद है कि मैट्स विश्विद्यालय आगे भी हमारा सहयोग करता रहेगा वही कर्नल की मानद उपाधि लेने बाद डॉ बैजू जॉन ने कहा कि आज मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हुं मै एनसीसी का आभारी जिन्होंने मुझे ये उपाधि दी है हमने एनसीसी को काफी योगदान दिया और अब तो जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।