Loading...
अभी-अभी:

बस्तर और सरगुजा जिले में पीने का पानी खराब, पुलिस जवान हो रहे बीमार

image

Mar 19, 2019

सुनील पासवान : पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के आदेश पर पुणे महाराष्ट्र के डॉ. एन. संकेत गोडबोले छत्तीगढ़ पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को आयुर्वेद चिकित्सा के गुण बतला रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के पुलिस मुख्यालय व थानों में जा कर रोग की पहचान और अपने आस-पास में मिलने वाले वनस्पतियों के द्वारा उनका इलाज कैसे किया जाता हैं इसके गुड़ पुलिस कर्मियों को दे रहे हैं।

डॉ. गोडबोले ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में पिछले बीस साल से आ रहे हैं और उनकी जानकारी देने का सिलसिला बस्तर संभाग से चालू होता हैं। वहीं डॉ. गोडबोले ने कहा कि बस्तर और सरगुजा जिले में पीने का पानी ठीक नहीं है जिसकी वजह से पुलिस के जवानों में पीलिया और मलेरिया के बीमारी अधिक पाई जाती हैं व सैकड़ो जवानों की मौत पीलिया व मलेरिया से हो जाती हैं। डॉ. गोडबोले के मुताबिक सभी बीमारियों का इलाज सम्भव है चाहे वह केंसर जैसी घातक बीमारिया क्यू न हो, सभी का इलाज जड़ी बूटियों पेड़पौधों से सम्भव है।