Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पड़ौसी निकले हत्यारे

image

Mar 19, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो सगे भाईयों की हत्या के पीछे पानी कारोबार की प्रतिस्पर्धा सामने आई है। हत्या करने वाले मृतकों के पड़ौसी ही निकले, जिन्होंने पानी कारोबार की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।  

मृतकों से पानी की सप्लाई को लेकर था विवाद

दरअसल 16 मार्च 2019 शनिवार की शाम बेला की बावड़ी इलाके में दो सगे भाईयों की लाश मिली थी। पास में उनका पानी का टैंकर खड़ा था। मरने वाले दो सगे भाई धीरेंद्र कुशवाह और दीपू कुशवाह गोल पहाड़िया के रहने वाले थे। पुलिस ने मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि पडौ़सी युवक रामसेवक कुशवाह से मृतकों का पानी की सप्लाई को लेकर विवाद चल रहा था। रामसेवक भी पानी के टैंकर सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस ने रामसेवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। रामसेवक ने बेलगढ़ा में रहने वाले राघवेंद्र रावत के साथ मिलकर धीरेंद्र औऱ दीपू की हत्या की थी।

वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक धीरेंद्र और दीपू का पड़ौस में रहने वाले रामसेवक कुशवाहा से विवाद हुआ था। इस दौरान रामसेवक के पिता बीच-बचाव के लिए आए थे। उस दौरान मृतकों ने रामसेवक के पिता की भी पिटाई कर दी थी। इसी बात से रामसेवक ने नाराज होकर धीरेंद्र और दीपू की हत्या की साजिश रची, जिसमें उसने बेलगढ़ा निवासी दोस्त राघवेंद्र रावत की मदद ली। रामसेवक ने राघवेंद्र को हत्या में मदद करने पर एक प्लॉट देने का वादा किया था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।