Loading...
अभी-अभी:

नगर पंचायत सरिया में पीने वाले पानी की किल्लत

image

May 2, 2018

पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत सरिया में पीने वाले पानी की सप्लाई की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है और नगर निवासियों को पीने वाले पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

पानी की सप्लाई का हाल यह है कि ऊपर की मंजिलों में पीने की सप्लाई पूरी तरह ठप हो कर रह गई है और विभाग द्वारा नीचे की मंजिलों में भी सुबह-शाम दो-दो घंटों के लिए ही पीने वाले पानी की सप्लाई की जा रही है।

ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोग तो सिर्फ टैंकियों के पानी के सहारे ही दिन काट रहे हैं विभाग की तरफ से अलग-अलग फेजों में एक दिन छोड़कर देर रात पूरे प्रेशर से पानी की सप्लाई की जाती है जिससे मकानों और कोठियों की छत पर लगीं टंकियाँ भर जाती परंतु इतनी कम सप्लाई से लोगों का गुजारा नहीं चल पाता।

उनको नीचे की मंजिलें से बालटियों के द्वारा पानी भर कर लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है पिछले कई सालों से हर साल ही नगर में गर्मी के मौसम के दौरान नगर निवासियों को पीने वाले पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। 

परंतु प्रशासन अब तक नगर के निवासी की इस समस्या का हल निकालने का समर्थ नहीं हो पाया है इस संबंधित नगर पंचायत के पार्षद वाटर घर में रखे हैं  रिपेयरिंग के नाम से और नगर पंचायत क्षेत्र में पीने कि ठंडा पानी के लिए तरस रहे हैं लोग वही नगर पंचायत क्षेत्र में पीने की पानी की सुचारू व्यवस्था हो सके जिसके लिए 4  न टैंकर है।

अधिकारी की उदासीनता के कारण  महीनों टैंकर फेब्रिकेशन में खड़े हुए हैं खड़े-खड़े टैंकर के दो चक्के भी गायब हो गए। सोचनीय विषय रिपेयरिंग के नाम से किसी प्रकार का टेंडर निकाला नहीं किया है और नगर पंचायत की संपत्ति फेब्रिकेशन के ठेकेदार के बांड़ी में महीनों  टैंकर को खड़े हुए लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि रिपेयरिंग हो जाने के उपरांत टेंडर गुपचुप तरीके से जारी कर लाखों की नगर पंचायत की राशि का होगा भ्रष्टाचार।

गर्मी बीत जाने के पश्चात टैंकर का मरम्मत कराए जाने से लोगों को नहीं होगा फायदा  नगर पंचायत के सीएमओ के कार्यो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते चले जा रहें है आए दिन विवादों सुर्खियों से गहरा नाता बनते चला जा रहा है।