Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी के शहरी पेयजल योजना में की जा रही है लीपा-पोती

image

May 2, 2018

नगर पंचायत डिंडोरी के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में कराये जा रहे कार्य में व्यापक रूप से अनियमित्ता एव गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है।

यह आरोप नगर पंचायत के पार्सद आषीस वैश्य सहित  अन्य पार्सदो ने लगाया हे पार्सदो का आरोप है की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की लागत 9 करोड़ 81 लाख रु है जिसमे जम कर भृष्टाचार किया जा रहा है।

पार्सदो ने ठेकेदार के द्वारा कराये जा रहे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जाँच की मांग की हैमुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण कार्य के साथ ही गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन बिछाई गई है जिसके कारण जगह-जगह से पानी व्यर्थ बह रहा हे साथ ही नर्मदा किनारे बनाये गए टेंक में कई जगह से दरार पड़ने लगी है जिसे लीपा पोती की जा रही हे।