Loading...
अभी-अभी:

जमीन विवाद को लेकर दर्जनों बदमाश घर तोड़ने पर उतारू, पुलिस ने भी प्रार्थी को किया परेशान

image

Aug 18, 2018

हेमंत शर्मा - रास्ते की जमीन को लेकर विवाद में दर्जनों बदमाश घर तोड़ने पर ही उतारू हो गए हद तो तब हो गई जब पुलिस ने प्रार्थी को ही परेशान किया प्रार्थी जब शिकायत दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचा तो पुलिस एफआईआर लिखने से ना-नुकुर करते रही बाद में बिना रिपोर्ट लिखे ही प्रार्थी को थाने से भगा दिया गया प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एसपी अमरेश मिश्रा के दबाव के बाद एफआईआर दर्ज की गई है इधर' टीआई का कहना है कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

दोनों आरोपी है भाई

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जतिन वाकड़े घटना के दरमियान घर से बाहर गया हुआ था घर में उनके मम्मी और पापा मौजूद थे इसी बीच 20-30 लोग अचानक पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिए इस मामले पर जानकारी मिली है कि आरोपियों के नाम जयेश कट्टई और भावेश कट्टई बताये जा रहे हैं दोनों आरोपी सहोदर भाई हैं प्रार्थी जतिन वाकड़े और आरोपी युवकों के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था।

मकान की जमकर की तोड़-फोड़

आरोपियों ने दर्जनों युवकों को प्रार्थी के घर ले जाकर मकान का तोड़-फोड़ शुरू कर दिया साथ ही उनके माँ-बाप के साथ जमकर गाली-गलौज की इस मामले पर जब टीआई से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने प्रार्थी को इंतजार करने कहा था मगर वे गुस्सा होकर वापस चले गए वहीं पता चला है कि प्रार्थी एसपी के पास पहुंचे थे जिसके बाद एएसपी सुखनंनद राठौर ने प्रार्थी को फोन करके बुलाया उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।