Mar 7, 2024
Durg Murder Case: दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के कनियारी गांव में आधी रात को दो लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। सुबह दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ पड़े थे। दोनों की बेरहमी से हत्या किए जाने की खबर पूरे इलाके में फैल गई.
दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के कन्यारी गांव में आधी रात को अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घर के अंदर दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है
जानकारी के मुताबिक, कनियारी गांव निवासी 62 वर्षीय राजबति साहू और पोती सविता साहू (17) की खून से लथपथ लाश घर के अंदर मिली, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. सुबह जब घर के अन्य सदस्य उठे तो उनका शव फर्श पर पड़ा हुआ था. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रही दादी और पोती पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस परिवार और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।