Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन, पीएम को ज्ञापन सौंपने का प्रयास जारी

image

Jun 27, 2018

पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपने के प्रयास में गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है आप द्वारा तीन चरणों में यह आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत 1 जुलाई को सभी 90 विधानसभा में आप कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे 2 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से उपवास किया जाएगा वहीं 29 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा आप पदाधिकारियों ने की है इस मामले में आज आप नेताओं ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी।

रमन पर साधा निशाना

प्रेसवार्ता में आप नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला और कई गंभीर आरोप लगाए प्रेसवार्ता में आप के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के साथ ही जेल से रिहा हुए सभी पदाधिकारी मौजूद थे इस दौरान दिल्ली से पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को रमन सरकार का दमन करार दिया है।

नही सौपा एसडीएम को ज्ञापन

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा, बिजली, पानी और किसानों से जुड़े मुद्दे पर आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रायपुर एयरपोर्ट पर ज्ञापन सौंपना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट में बकायदा टिकट भी खरीदी थी और सीआईएसएफ के द्वारा उन सभी को चेकिंग भी की गई थी जिसमें उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था वहां पहले से मौजूद एसडीएम चाहता था कि ज्ञापन उन्हें सौंप दिया जाए लेकिन उन्हें ज्ञापन सौंपने से इंकार करने की वजह से ही उन्होंने अपना गुस्सा निकाला और पहले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी लेकिन बाद में बलवा की भी धाराएं उसमें जोड़ दी गई।

आप पदाधिकारियों को कहा क्रिमिनल

वहीं जेल से रिहा होने के बाद आप संयोजक संकेत ठाकुर ने आप लगाया कि जेल के अंदर आप के पदाधिकारियों को प्रताड़ित किया गया उन लोगों के साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जाता था जेलर द्वारा उन लोगों को राजनीतिज्ञ बंदी मानने से इंकार कर उन लोगों को क्रिमिनल कहा जाता था उन्हें आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों के बीच रखा गया।