Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के परिणामो ने एक बार फिर खड़ी की परेशानी

image

Jun 27, 2018

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के परिणामो ने एक बार फिर छात्रों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है जल्दी और समय पर रिजल्ट देने की हरबड़ी में हजारों छात्रों के रिजल्ट विदहेल्ड कर दिए गए यानी रोक दिए गए हैं रविवार को घोषित हुए बीएससी 6वें सेमेस्टर के 14 हजार छात्रों में से सिर्फ आधे ही पास हो सके हैं इससे पहले दूसरी स्नातक परीक्षा इ बीए बी बीकॉम में साढे तीन हजार छात्रों के रिजल्ट रोके गए थे।

कारीब दस हजार छात्रों के रिजल्ट विदहेल्ड होने से छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहै है छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज भवन से हो रही लगाई लगातार खिंचाई के बाद जल्दी रिजल्ट देने में हरबड़ी की है और मूल्यांकन ठीक से नहीं हुआ है जिससे छात्रों के रिजल्ट बिगाड़ दिए गए है वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि स्नातक परीक्षाओं में एक से लेकर पांचवे सेमेस्टर  में कहीं ना कहीं छात्रों की पूरक रही होगी।

छात्रों ने अब तक क्लियर नहीं किया हैं इससे छात्र के सामने फाइनल रिजल्ट में विदहेल्ड का ऑप्शन आ रहा है उन्होंने कहा कि हमने छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरी जांच कर ली हैं एटीकेटी कारण रिजल्ट विद हेल्ड है लेकिन छात्रों का कहना है कि कई छात्र ऐसे हैं जो अभी तक सभी सेमेस्टर क्लियर करते हुए आए हैं बावजूद इसके उनका रिजल्ट रोका गया हैं।